झांसी। टीम वसुंधरा सृजन द्वारा 1 जुलाई से 21 जुलाई तक लगातार वृक्षारोपण जन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 21,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें से अब तक 11,000 पौधे सफलतापूर्वक रोपित किए जा चुके हैं। शेष लक्ष्य की पूर्ति के लिए टीम निरंतर प्रयासरत है।
इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, आमजन में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना तथा भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हराभरा पर्यावरण सुनिश्चित करना है।
इस अभियान में टीम के निम्नलिखित सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही:
शानू कंचन, आयुष सक्सेना, सौरभ व्यास, मोहित कुशवाहा, ऋषभ राय, कौशल राय, हैप्पी चावला, चंदू कुशवाहा, सौरभ सोनी, बादाम सिंह, दिग्विजय सिंह, अवतार खटीक, संगीता अग्रवाल, योगिता बंसल, माधुरी अग्रवाल, सोनिका यादव, नैंसी राय,स्नेह गुप्ता,दीपक श्रीवास्तव,वर्षा साहू,प्रिंस गुप्ता,पूजा परिहार सहित अन्य अनेक स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।
टीम वसुंधरा सृजन आगे भी अपने इस संकल्प – "हरियाली ही जीवन है" – को सार्थक करने हेतु निरंतर सक्रिय रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Comments