जिलाधिकारी की अध्यक्षता में "मिशन वात्सल्य" योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में बच्चों के संरक्षण शिक्षा,स्वास्थ,बालश्रम, भिक्षावृत्ति सहित बाल विवाह आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, डीएम ने जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में बाल विवाह को रोके जाने हेतु सभी विभागों को दिए निर्देश - fastindianews

fastindianews

FAST INDIA NEWS

TIME

 


######################################


 

###############
 

###################### #################################

 


##################
########### ​अपके आस पास की छोटी बड़ी हर खबर कोे दिखाएंगे हम आपके लिए आपके हक की आवाज बनेगे हम। आपका अपना फ़ास्ट इंडिया न्यूज साथ ही साथ हम दे रहे हर उन भाई बहन को एक सुनहरा मौका जिनमें हुनर है देश का आईना बनने की जिनमे हुनर है भ्र्ष्टाचार का खुलासा करने जिनमे हुनर है देश के लिए कुछ कर दिखाने की जिनमें हुनर है अपना नाम ऊंचा करने की जिनमे हुनर है झूठ का पर्दा उठाने की ऐसे ही उन भाई बहनों को हम उनके अपने मीडिया में जगह जिसका नाम है फ़ास्ट इंडिया न्यूज में बिल्कुल निःशुल्क अभी फोन उठाये ओर संपर्क करे- 9044159978
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिये सब्सक्राइब पर क्लिक करे

Breaking

अपने किसी भी प्रकार के समाचारों एवं विज्ञापन संबंधित सुझावों के संपर्क करे फ़ास्ट इंडिया न्यूज प्रधान सम्पादक संजीव गोस्वामी "संजू" व्हाट्सएप नम्बर 9451599746, 9044159978 ,7992187928 या ईमेल करें fastindianews.editor@gmail.com पर, फ़ास्ट इंडिया न्यूज को आवश्यकता है संपूर्ण भारत के सभी जिलों पर संवाददाताओं की, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे 9451599746, 9044159978 ,7992187928

Total Pageviews

Thursday, July 24, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में "मिशन वात्सल्य" योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में बच्चों के संरक्षण शिक्षा,स्वास्थ,बालश्रम, भिक्षावृत्ति सहित बाल विवाह आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, डीएम ने जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में बाल विवाह को रोके जाने हेतु सभी विभागों को दिए निर्देश

झांसी।   जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ", वन स्टॉप सेंटर टास्क फोर्स आदि कार्योँ की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

     कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने पुलिस विभाग,चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग,श्रम विभाग, रेलवे एवं शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में सज्जनता,संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एजेंडा बिंदु के अनुसार अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं बालसंक्षण के हित में विशेष योगदान प्रदान करें। 

    उन्होंने बच्चों, किशोर तथा किशोरियों के हितों के संरक्षण के प्रति संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर योजनाओं से पात्र बालकों/बालिकाओं को लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने तहसील या ब्लॉक स्तर पर लंबित सत्यापन कार्यों को भी जल्द पूरा करने की नसीहत दी। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम व ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। 

     जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में सुझाव दिया कि किशोर न्याय बोर्ड के मामले जल्द निपटाए जाएं। जिला बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन व सीडब्लूसी को जनपद में बाल भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को चिंहित करने के उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई माता-पिता या संरक्षक अपने बच्चे से भिक्षावृत्ति करवाते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ऐसे बच्चों का नियमानुसार संरक्षण सुनिश्चित कर उन्हें पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। 

     जिलाधिकारी ने बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा स्पॉन्सरशिप योजना की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना में ब्लॉक व ग्राम स्तर पर गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों की जानकारी दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में कार्ययोजना के निर्माण पर जिलाधिकारी का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया गया। 

    बैठक में सीडीओ श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डा.सुधाकर पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री राजीव शर्मा, बीएसए,डीपीओ, डीपीआरओ, सदस्य बाल कल्याण/ समिति किशोर न्याय बोर्ड सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Comments

पेज