झांसी। जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ", वन स्टॉप सेंटर टास्क फोर्स आदि कार्योँ की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने पुलिस विभाग,चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग,श्रम विभाग, रेलवे एवं शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में सज्जनता,संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एजेंडा बिंदु के अनुसार अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं बालसंक्षण के हित में विशेष योगदान प्रदान करें।
उन्होंने बच्चों, किशोर तथा किशोरियों के हितों के संरक्षण के प्रति संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर योजनाओं से पात्र बालकों/बालिकाओं को लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने तहसील या ब्लॉक स्तर पर लंबित सत्यापन कार्यों को भी जल्द पूरा करने की नसीहत दी। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम व ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में सुझाव दिया कि किशोर न्याय बोर्ड के मामले जल्द निपटाए जाएं। जिला बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन व सीडब्लूसी को जनपद में बाल भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को चिंहित करने के उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई माता-पिता या संरक्षक अपने बच्चे से भिक्षावृत्ति करवाते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ऐसे बच्चों का नियमानुसार संरक्षण सुनिश्चित कर उन्हें पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा स्पॉन्सरशिप योजना की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना में ब्लॉक व ग्राम स्तर पर गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों की जानकारी दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में कार्ययोजना के निर्माण पर जिलाधिकारी का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया गया।
बैठक में सीडीओ श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डा.सुधाकर पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री राजीव शर्मा, बीएसए,डीपीओ, डीपीआरओ, सदस्य बाल कल्याण/ समिति किशोर न्याय बोर्ड सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Comments