झांसी: माननीय सभापति "वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति" उत्तर प्रदेश विधान परिषद श्री पवन कुमार सिंह जी के सभापतित्व में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के अधिकारियों के साथ दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में आयोजित की जायेगी।
बैठक में मा0 समिति के समक्ष जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के विभागीय अधिकारियों द्वारा विगत 03 वर्ष में निस्तारित वित्तीय पत्रावलियों की स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाना है।
इस सम्बन्ध में जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिलाधिकारी महोदय द्वारा तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) के समस्त कार्यालयाध्यक्षों से विगत 03 वर्ष में वित्तीय पत्रावलियों के निस्तारण सम्बन्धी सूचनायें निर्धारित प्रारुप पर प्राप्त कर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, झांसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है, जिससे बैठक के दौरान मा0 समिति के समक्ष 03 वर्षो की वित्तीय रिपोर्ट का बिन्दुवार/अपेक्षित विवरण प्रस्तुत किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
Comments