झांसी। आज श्री राजकुमार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के नवागत मंडल प्रमुख के रूप में कार्यभार मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक, झांसी में ग्रहण किया गया है। उन्होने अपनी बैंकिग यात्रा की शुरुआत "प्रबंधन प्रशिक्षु" के रूप में सन 2000 में की और लगभग 25 वर्षों के कार्यकाल में देश में स्थित विभिन्न कार्यालयों सहित, लन्दन ( London) स्थित PNB International Ltd कार्यालय में भी लगभग 5 वर्षों तक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य बैंक के कारोबार में प्रगति लाना है और इस कारोबार में झांसी मंडल का उल्लेख आकंड़ों के आधार पर सम्मानजनक स्थिति में होना चाहिए। उन्होने बैंक द्वारा अपने स्थापना दिवस पर अपने ग्राहकों को उत्पादों के माध्यम से दी जाने वाली सौगातों की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि बैंक ने एग्जीक्यूटिव बचत खाता योजना में विभिन्न लाभों के साथ 30 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, 60 लाख के एयर दुर्घटना बीमा के साथ ही पूर्ण स्थायी विकलांगता में 60 लाख और आंशिक स्थायी विकलांगता में 30 लाख तक का बीमा कवर दिया गया है। महिलाओं के लिए पीएनबी महिला शक्ति बचत खाता योजना में कैंसर जैसी बीमारियों के लिए भी 5 लाख तक का सुरक्षा कवर दिया गया है तथा आर.टी.जी.एस. जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाईन व्यवहार करने पर शून्य तथा शाखा से दो आर.टी.जी.एस. करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पीएनबी ग्रो बचत योजना में 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए खातों में शून्य राशि से खाता खोल कर लोयलटी रिवार्ड जैसी आकर्षक सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
इसके साथ ही हमारा बैंक सभी ग्राहकों के साथ-साथ किसान भाईयों के लिए भी बचत खाते के हरित-वैरिएंट को लेकर आया है जिसमें विभिन्न लाभों के साथ 10 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, पूर्ण स्थायी विकलांगता में 10 लाख और आंशिक स्थायी विकलांगता में 05 लाख तक के बीमा कवर की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के साथ ही महिलाओं के लिए पीएनबी पर्ल, पीएनबी सोलिटायर, वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए पीएनबी एक्सेल, पीएनबी इम्पीरियल, पीएनबी नियो, किसानों के लिए पीएनबी समृद्धि आदि शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी पीएनबी वैभव, पीएनबी वरिष्ठ, वरिष्ठ महिलाओं के लिए पीएनबी विश्वास तथा सभी के पीएनबी सेलेक्ट, पीएनबी राइज आदि बचत खाता योजनाएं लाई गई हैं।
नवागत मण्डल प्रमुख श्री राजकुमार जी ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि हमारा बैंक आप सभी की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और आप सभी अपना सहयोग और प्यार हमारे ऊपर बनाए रखें। हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार शशि और रैम प्रभारी श्री मनीष राय, सहायक महाप्रबंधक और सभी मुख्य प्रबंधकगण तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Comments