ललितपुर। आज जनपद ललितपुर स्थित जिला ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान, रोड़ा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झांसी-ललितपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री अनुराग शर्मा जी द्वारा अपनी सांसद निधि से प्रदत्त नवनिर्मित पेयजल टैंकरों का वितरण जनपद ललितपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टरों को किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने बताया कि यह वितरण पेयजल आपूर्ति के लिए तीसरे चरण का हिस्सा है। इससे पूर्व दो चरणों में जनपद झांसी की विभिन्न पंचायतों को टैंकर वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन-जन तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और सांसद निधि के माध्यम से किए जा सकने वाले सभी प्रयासों को निरंतर गति दी जा रही है।
इस चरण में बिरधा, खंदी, बीजरौटा, बासी, बूढ़वार, बम्हौरी कलां, वार, देवरान, जाखलौन, नागवार (क्लस्टर), कुम्हेड़ी, सिदवाहा, सोजना, बानपुर, बालाबेहत, सौराई, कारिटोरन, चंदावली (क्लस्टर), मदोंन (क्लस्टर), बहादुरपुर आदि ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टरों को ये टैंकर प्रदान किए गए हैं।
कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण निरंजन जी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Comments