संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 4.0 एक बार फिर इस बात का प्रमाण बनी कि हमारे युवाओं में क्षमता, प्रतिबद्धता और समर्पण की कोई कमी नहीं है : अनुराग शर्मा सांसद, सांसद खेल स्पर्धा 4.0 के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न - fastindianews

fastindianews

FAST INDIA NEWS

TIME

 


######################################


 

###############
 

###################### #################################

 


##################
########### ​अपके आस पास की छोटी बड़ी हर खबर कोे दिखाएंगे हम आपके लिए आपके हक की आवाज बनेगे हम। आपका अपना फ़ास्ट इंडिया न्यूज साथ ही साथ हम दे रहे हर उन भाई बहन को एक सुनहरा मौका जिनमें हुनर है देश का आईना बनने की जिनमे हुनर है भ्र्ष्टाचार का खुलासा करने जिनमे हुनर है देश के लिए कुछ कर दिखाने की जिनमें हुनर है अपना नाम ऊंचा करने की जिनमे हुनर है झूठ का पर्दा उठाने की ऐसे ही उन भाई बहनों को हम उनके अपने मीडिया में जगह जिसका नाम है फ़ास्ट इंडिया न्यूज में बिल्कुल निःशुल्क अभी फोन उठाये ओर संपर्क करे- 9044159978
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिये सब्सक्राइब पर क्लिक करे

Breaking

अपने किसी भी प्रकार के समाचारों एवं विज्ञापन संबंधित सुझावों के संपर्क करे फ़ास्ट इंडिया न्यूज प्रधान सम्पादक संजीव गोस्वामी "संजू" व्हाट्सएप नम्बर 9451599746, 9044159978 ,7992187928 या ईमेल करें fastindianews.editor@gmail.com पर, फ़ास्ट इंडिया न्यूज को आवश्यकता है संपूर्ण भारत के सभी जिलों पर संवाददाताओं की, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे 9451599746, 9044159978 ,7992187928

Total Pageviews

Friday, July 18, 2025

संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 4.0 एक बार फिर इस बात का प्रमाण बनी कि हमारे युवाओं में क्षमता, प्रतिबद्धता और समर्पण की कोई कमी नहीं है : अनुराग शर्मा सांसद, सांसद खेल स्पर्धा 4.0 के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

ललितपुर। मा० सांसद महोदय, झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्देशन में स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर में माह फरवरी 2025 में आयोजित मा० सांसद खेल स्पर्धा 4.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, ऊँची कूद, लंबी कूद सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से मा० सांसद श्री अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मा० कैलाश नारायण निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत; श्री दिनेश गोस्वामी, प्रभारी सांसद कार्यालय; श्री अजय पटैरिया, मा० क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा; श्री अशोक रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा; श्री पंकज ताम्रकार एवं डॉ० एस.पी. पाठक, मा० जिला प्रभारी बुंदेलखंड एकीकरण समिति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत, व्यायाम प्रशिक्षक श्री आशीष वर्मा एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश सिंह भदौरिया, श्री देवेश तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक श्री रविन्द्र कुमार, क्रिकेट प्रशिक्षक श्री अजरूद्दीन, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री अंकुर सहरावत, श्री सुनील सहित अनेक खेल प्रेमी व अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अपने आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन से प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेलों में अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पदक एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनपद ललितपुर की कु० प्रतीक्षा यादव, पुत्री श्री सुरेश यादव, निवासी ग्राम कैलोनी उदयपुरा, तहसील महरौनी की उल्लेखनीय उपलब्धि पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 22 से 24 जून 2025 तक आयोजित 23वीं जूनियर नेशनल अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल जनपद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए मा० सांसद महोदय श्री अनुराग शर्मा द्वारा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।

विभिन्न खेलों में जिन प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए, उन्हें क्रमशः ट्रॉफियों, प्रमाण-पत्रों और मैडल से सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद एवं ऊँची कूद जैसी विधाओं में बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें प्रमुख रूप से सिद्धार्थ राजा, रीनू देवी, अवधेश कुमारी, जयन्ती पटेल, विजय कुमार, ध्रुव राजपूत, सहारा, सुहानी, अंकित कुमार, अभिषेक इत्यादि का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा।

खो-खो, कबड्डी एवं वालीबाल जैसी टीम प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने अनुशासित और ऊर्जावान प्रदर्शन किया। खो-खो की बालक एवं बालिका श्रेणी में श्री शांतिनाथ संस्कार विद्यालय सिरौंजी, जखौरा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जी.एच.एस. दैलवारा की बालक टीम एवं किसान इंटर कॉलेज बिरधा की बालिका टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वालीबाल में बालक वर्ग में पी.जी.पी.एस. पनारी, जखौरा एवं बालिका वर्ग में जी.आई.सी. बार, ललितपुर की टीमों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और आशा जताई गई कि आने वाले समय में जनपद ललितपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक ऊँचाइयों को छुएंगे तथा जनपद का नाम रोशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Comments

पेज