गोंडा ।अवधकेसरी, सेना कुंदुरखी बजाज, चीनी द्वारा किसानों के बकाया भुगतान न मिलने पर आंदोलन के लिए गोण्डा बार एसोसिएशन, वर्तमान अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष ,व महामंत्री, निर्णय लिया है बजाज चीनी मिल के द्वारा किसानों का बकाया भुगतान न मिलने से किसानों, को भारी समस्या हो रही है जबकि किसानों का भुगतान 2019, 20 भुगतान अभी नहीं किया गया है जबकि किसान का पैसा ना मिलने से परेशानियां उठानी पड़ रही है जबकि बार एसोसिएशन वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री व अवधकेसरीसेना ,के सभी समर्थक किसानों के समर्थन में रोड पर उतरेंगे जबकि कुंदुरखी की बजाज चीनी मिल के प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।जब की अवधि केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज, सिंह राघवेंद्र, संतोष सिंह ,अवध केसरी प्रदेश ,अध्यक्ष नील ठाकुर, उपस्थित रहेंगे ।
रिपोर्ट- निधि मिश्रा, देवीपाटन मण्डल ब्यूरो चीफ
No comments:
Post a Comment
Comments