ललितपुर। नेहरू नगर वासियों ने एक ज्ञापन ललितपुर स्टेशन मास्टर के माध्यम से मंडल रेल अधीक्षक झांसी को भेजा। ज्ञापन मैं उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है जिस कारण लोगों को आने जाने मैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि नेहरू नगर से एक नंबर प्लेटफार्म के ब्रिज से आने जाने का रास्ता था जो रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है उस रास्ते से नगर वासियों को बड़ी राहत थी वही रास्ते को पुनः खुलवाये जाने की नेहरू नगर वासियों ने मांग की है अब नेहरू नगर वासियों को शहर आने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इधर-उधर के लंबे मार्गों से शहर में आना पड़ रहा है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से गुजारिश की है की रेलवे विभाग उस रास्ते को खोल दे जिससे परेशानी से निजात मिल सके। ज्ञापन में संतोष, मंजेश, विनय, रुपेश , विवेक, अमित, आरिफ, साहिल सहित अनेकों मोहल्ले वासियों की हस्ताक्षर बताएं गए।
रिपोर्ट- यशपाल सिंह परमार, झाँसी मण्डल ब्यूरो चीफ
No comments:
Post a Comment
Comments