झांसी। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जनपद झांसी के मेडिकल कॉलेज में विगत दिवस हुए अग्निकांड में मेडिकल प्रशासन की लापरवाही से 11 बच्चों की मृत्यु के संबंध में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज परिसर में मृतक बच्चों के परिवारों से मिलने पहुंचा परंतु प्रशासन द्वारा मिलने नहीं गया इससे नाराज होकर कांग्रेस जन धरने पर बैठे।प्रशासन पर लगातार लापरवाही का आरोप लगाते हुये कांग्रेस नेताओ ने कहाकि गरीब मजदूर के बच्चों की मृत्यु हुई है अग्निकांड के दोषी मेडिकल कॉलेज का प्रशासन है जिन्होंने अग्निकांड से बचने के लिए लगाए जाने वाले संयंत्रों की जांच में घोर लापरवाही की और मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार पीड़ित पक्ष से बाहर की दवाई मंगा रहे है। उक्त अग्नि कांड की निष्पक्ष जांच हो, जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 के अंदर धरने पर बैठे। इस अवसर पर नाराज कांग्रेसियों ने उपमुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन द्वारा स्वागत की तैयारी किए जाने का घोर विरोध किया, उन्होंने कहा कि जहां एक और 10 नौनिहाल बच्चों ने अग्नि स्नान कर अपनी जान गवाई, वहीं आज एक और बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीं प्रशासन मुख्यमंत्री की आवभगत में लगा है। उन्होंने पुनः बच्चों की नई यूनिट लगाने की मांग की। साथ ही उक्त घटना की जांच के संबंध में सरकार और जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रतिदिन जांच को जान पूछ कर विलंबित किया जा रहा है। कांग्रेस जन मांग करते हैं कि उक्त घटना की जांच कमेटी हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित की जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस दौरान प्रशासन द्वारा अग्नि संयंत्र की मॉक ड्रिल को भी नौटंकी करार दिया। इस दौरान मेडिकल की ओर से प्रधानाचार्य एन एस सेंगर तथा जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अजय यादव ने शीघ्र जांच का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राय, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी जेपी पाल, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव एवं प्रभारी अनुज मिश्रा, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन अमिताभ निगम, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा, कार्य वाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद कुमार बबलू, जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, इमरान खान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, सराफा व्यापार मंडल के नेता मुकेश अग्रवाल, बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय उपाध्याय, महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नीता अग्रवाल, जिला महामंत्री घनश्याम दास झा, जिला सचिव गिरजा शंकर राय, जगमोहन मिश्रा, मनोज कुशवाहा शामिल रहे।
Total Pageviews
Sunday, November 17, 2024

Home
झाँसी
प्रतिनिधिमंडल को मेडिकल अग्निकांड के पीड़ितों से न मिलने देने पर नाराज कांग्रेस नेता बैठे धरने पर बैठे
प्रतिनिधिमंडल को मेडिकल अग्निकांड के पीड़ितों से न मिलने देने पर नाराज कांग्रेस नेता बैठे धरने पर बैठे
Tags
# झाँसी
Share This

About fast india news
झाँसी
Labels:
झाँसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
About
विज्ञापन, समाचारों एवं अपने किसी भी प्रकार के समाचारों संबंधी सुझाव लिए संपर्क करें
FAST INDIA NEWS
EDITOR IN CHIEF
Sanjeev Goswami "sanju"
Contact No.- 9451599746, 9044159978, 7992187928
E-mail- fastindianews.editor@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Comments