झांसी : जागरण पहल और रैकेट इंडिया के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो के तहत ग्राम पंचायत भुपनगर में घर घर जाकर डायरिया से बचाव के लिए किया जागरुक डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जागरण पहल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे ग्राम प्रधान जी शिरोमणि राजपूत के साथ मिलकर खेत पर मदर्स मीटिंग की , और डॉ अधीक्षक वैभव पुरोहित जी,Bcpm सुनील कुमार,ब्लॉक समन्वयक संध्या राजपूत और गुलाबी दीदी अर्चना और पिंकी ने घर घर जाकर लोगो को डायरिया से बचाव के लिएं किया जागरूक डब्ल्यू एच ओ के 7 पॉइंट्स की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सामुदायिक बैठक किया गया इसमें महिलाओं और बच्चों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए हाथों को ठीक तरह धोने के बारे मे जानकारी दी गई घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया। ब्लॉक कोडिनेटर संध्या राजपूत ने कहा की डायरिया के मरीजों के उपचार में लापरवाही नही बरतनी चाहिए। बीमारी से बचने के लिए डेटॉल साबुन से हाथ धोना चाहिए, स्वच्छ पानी पीना चाहिए, हार्पिक से शौचालय की सफाई करना चाहिए, कम से कम छः माह तक शिशुओं को स्तनपान कराना चाहिए और रोटावायरस वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है। डायरिया से पीड़ित लोगों को जिंक टेबलेट देना चाहिए और साथ ही ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए । जागरण पहल के ब्लॉक कोडिनेटर संध्या राजपूत और गुलाबी दीदी अर्चना और पिंकी,आशा दीदी, आंगनबाड़ी सहायक आदी महिलाएं उपस्थित रही थी। इसके बाद डोर टू डोर जाकर जागरूक भी किया गया जहा पर रैकेट इंडिया डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी गई।( नारे के साथ, लौटा बोतल बंद करो, शौचालय का उपयोग करो )
Total Pageviews
Saturday, October 19, 2024

ग्राम पंचायत भुपनगर में घर घर जाकर डायरिया से बचाव के लिए किया जागरुक
Tags
# झांसी
Share This

About fast india news
झांसी
Labels:
झांसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
About
विज्ञापन, समाचारों एवं अपने किसी भी प्रकार के समाचारों संबंधी सुझाव लिए संपर्क करें
FAST INDIA NEWS
EDITOR IN CHIEF
Sanjeev Goswami "sanju"
Contact No.- 9451599746, 9044159978, 7992187928
E-mail- fastindianews.editor@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Comments