झांसी। आज दिनांक 18.10.2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के क्रम में जनपद झाँसी का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द सलामी ली गयी तदोपरान्त पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्रीमती सुधा सिंह व जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद में विगत वर्षों के अपराधों की क्रमवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ इसके उपरान्त डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पर्व व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । आगामी छठ पर्व तक जनपदीय पुलिस को विशेष सतर्कता के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी फील्ड में निरन्तर भ्रमणशील रहने व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गया तथा महिला बीट को सशक्त करने हेतु आदेशित किया गया।
➡️ महोदय द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में विगत वर्षों में घटित अपराधों की शीर्षकवार आंकडों तथा कृत कार्यवाही की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी जिसमें बीएनएस/भा0द0वि0 में पंजीकृत अपराधों व निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केस, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गौ तस्करी, वाहन चोरी आदि के अभियोगों में अबतक की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, रासूका, गैंगस्टर,14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, मा0 न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके भौतिक सत्यापन की समीक्षा, थानों पर 05 दिवस से अधिक लम्बित चरित्र सत्यापन, ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोग, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ व सीएम डैसबोर्ड के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ जनपद के सिटी सर्किल के थानों में नकवजनी/वाहन की चोरी की घटनाएं बढी है, मोठ एवं मऊरानीपुर सर्किल के थानों में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने पर सभी थाना प्रभारियों को टीमों का गठन कर व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घटनाओं के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए।
➡️ बीएनएस/भा0द0वि0 में पंजीकृत अपराधों व निरोधात्मक कार्यवाही की थानावार समीक्षा की गयी जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा संतोषजनक पायी गयी।
➡️ महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केसों की समीक्षा कर विशेष अभियान चलाकर 6 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गये, साथ ही महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
➡️ 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचकों की अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है तथा विवेचकों को साक्ष्य ऐप को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गये।
➡️ गम्भीर अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️जनपद के भू-माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये।
➡️ अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाये। सभी थाना प्रभारियों को अपने थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है साथ ही शराब ठेकों के आस-पास हुडदंग करने वाले लोगों पर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
➡️ शासन एवं उच्चाधिकारियों की मंशानुसार रेलवे ट्रैक अवरोध एवं पथराव आदि की घटनाओं पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम रेलवे सुरक्षा समिति गठित करने तथा रेलवे ट्रैक के आस-पास के गांवों में बैठक कर असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
➡️महोदय द्वारा Operation Conviction के तहत उच्चतम पैरवी कर अल्प समय में सजा दिलाये जाने वाले पैरोकारों को पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ जनपद से सम्बन्धित इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा पुराने वीडियो प्रसारित कर जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किए जाने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति पैदा करने की घटनाएं के संज्ञान में आने पर उसका त्वरित खण्डन कराने हुए शरारती तत्वों को चिन्हित कर कठोर के निर्देश दिए गये।
➡️ आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पर्व व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत अवैध पटाखा, बारूद फैक्ट्री किसी भी दशा में संचालित न होने पाये। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की सूची तैयार कर चेंकिग कर ले कि उनके द्वारा भण्डार क्षमता व नियमानुसार ही भण्डारण किया गया हो और अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त की गयी है। इसके अतिरिक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालको पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
➡️ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अतिरिक्त क्यूआरटी टीमें गठित करते हुए भीड़ नियन्त्रण मॉक ड्रिल का अभ्यास कराना सुनिश्चित करें, साथ ही त्योहारों के दौरान क्यूआरटी टीमों में विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं स्वस्थ पुलिस कर्मियों को सम्मिलित करते हुए 24 घण्टे शिफ्टवार डियूटी लगाये जाने के निर्देश दिए गए है।
➡️ रेंज के सभी थानाक्षेत्रों में प्रमुख बाजारों, व्यस्ततम इलाकों, सर्राफा बाजारों, सूनसान क्षेत्रों में निरन्तर पैदल गश्त वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने तथा हुडदंगियों, ठेकों के बाहर अराजकता फैलाने वालों, मनचलों, स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Comments