उरई। श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद जालौन के थाना उरई कोतवाली का आकस्मिक भ्रमण/निरीक्षक किया गया तथा शासन/सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस रूम, बैरिक, मेस, सम्पत्ति गृह व महिला हैल्प डेस्क आदि को चैक किया गया। सम्पत्ति गृह में सामान के रखरखाव को बेहतर करने के निर्देश दिये। थाना कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद मुंशी व महिला हैल्प डेस्क अधिकारी से पूछताछ की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में निरंतर प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग, अपराध नियंत्रण व बीट क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर का रखरखाव और अधिक बेहतर व आगन्तुक शुलभ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाने की लम्वित विवेचनाओं का निस्तारण अच्छा पाया। पुलिस द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं का सरलीकरण कर बैरीफिकेशन आदि की प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाया जाये।
➡️ प्रत्येक दिवस अनिवार्य रूप से नियमित जनसुनवाई की जाये। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गए है। महिला एवं बच्चों सम्बन्धी छोटे से छोटे प्रकरणों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित मौके पर पहुंच कर पीड़िता की हरसम्भव मदद करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
➡️ आगामी त्यौहार - शरदीय नवरात्र, दुर्गापूजा, धनतेरस, दीपावली के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम आयोजकों के साथ बैठक कर मानक के अनुरूप संसाधन, सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा करा ली जाये। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री उमेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Comments