झांसी। सांसद अनुराग शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी से नई दिल्ली में आत्मीय भेंटकर NH-44 को NH - 39 को इंटरलिंक कराने और संसदीय क्षेत्र से होते हुए जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर कैंटल फ्री ज़ोन हेतु बेरिकेड्स लगाये जाने एवं NH झाँसी - कानपुर पर ग्राम गुलारा में सर्विस रोड बनाए जाने के लिए आग्रह किया एवं साथ ही मेडिकल तिराहा, झांसी तथा झांसी शिवपुरी -ग्वालियर मार्ग पर फ्लाईओवर की स्वीकृति प्रदान जल्द निर्माण हेतु टेंडर पास करने के लिए मा० मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही सांसद शर्मा ने इस स्वीकृति के लिए समस्त झाँसी लोकसभा वासियो को बधाई भी दी है
आपको बताते चले कि इसके अलावा सांसद अनुराग शर्मा ने कुछ दिन पूर्व NH 27 पर ग्राम डेरी, रक्सा पर बने ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने के लिए भी मंत्री जी से आग्रह किया था जिसको प्राथमिकता पर लेते हुए NH 27 ग्राम डेरी, रक्सा पर बने ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट को लगवा दिया गया है इस क्षेत्र के निवासियों के लिए विशेष रूप से रात के समय सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से अनुराग शर्मा ने इस विषय को गंभीरता से लिया था,इनके इस प्रयास के बाद इससे न केवल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाओ होगा बल्कि यातायात सुरक्षित सहज होगी।
आपको बता दे सांसद अनुराग शर्मा संसदीय क्षेत्र में बेहतर रोड कनेक्टिविटी एवं मान जन मानस के सुगम आवागमन हेतु आधुनिक हाईवे एवं सड़कों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और समय-समय पर संबंधित मंत्रियों से मुलाकात करके संसदीय क्षेत्र के विकास को गति देने का कार्य करते हैं 2019 के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ है संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव को बेहतर रोड कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने का कार्य जारी है..
No comments:
Post a Comment
Comments