झांसी । दिनांक 10-08-2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा रेंज के थाना नवाबाद जनपद झांसी में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व राजस्व/भूमि संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
फरियादियों की समस्याओं को सुनने के पश्चात थाना नवाबाद में 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई जिसमें कुल 34 विवेचनायें लम्बित पायी गयी। विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही प्रदर्शित होने पर सम्बन्धित विवेचनाधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गये है साथ ही रेंज के सभी थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी (SSP/SP) को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी का दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीध्र निस्तारण के निर्देश दिये गये है।
➡️ थाना नवाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ राजस्व/भूमि संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️थाना नवाबाद में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई जिसमें 06 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं में कुल 34 विवेचनायें लम्बित पायी गयी।
➡️ विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही प्रदर्शित होने पर सम्बन्धित विवेचक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गये है।
➡️ रेंज के सभी थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी (SSP/SP) को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी की दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीध्र निस्तारण के निर्देश दिये गये है।
➡️ इसके अतिरिक्त रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को आगामी त्योहार रक्षाबन्धन, 15 अगस्त, पुलिस भर्ती परीक्षा आदि के दृष्टिगत होटल ढाबों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन व उनके आस-पास के अन्य स्थानों पर एण्टी सेबोटॉज, डॉग स्क्वॉयड के साथ सघन चेकिंग एवं संदिग्धों की तलाशी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
थाना समाधान दिवस व विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद श्री जितेन्द्र सिंह व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Comments