झांसी। नगर में आज राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय रावत व पं. शैलेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व मे श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जलाभिषेक यात्रा करीब 11:30 पर प्रारंभ होकर नगर के नगरिया कॉलोनी से गोविंद चौराहा स्थित मढिया महादेव मंदिर दोपहर 1 बजे पहुंची जहां विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ शिव जी का महारुद्राभिषेक किया गया। जहां पर संपूर्ण बुंदेलखंड को सुख, समृद्धि, वैभव धन-धान्य से पूर्ण करने की कामना की गई। यात्रा के दौरान सबसे आगे मातृ शक्ति मां बहने सिर पर श्रद्धा पूर्वक कलश धारण करके सैकड़ों की संख्या में चल रही थी। उनके पीछे युवाओं की उत्साही टोलियां सैकड़ों की संख्या में बम बम भोले आदि भजनों पर नृत्य करते हुए व जय भोलेनाथ-हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तगण आगे बढ़ रहे थे। जगह जगह पुष्प वर्षा कर रास्ते में लोगो ने स्वागत किया।
जलाभिषेक यात्रा के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमान अंचल अड़जरिया जी (केंद्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रभक्त संगठन) एवं व्यापारी नेता श्रीमान संजय पटवारी जी रहे।
No comments:
Post a Comment
Comments