राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग जाएं, चलो हर घर तिरंगा फहराएँ :-अध्यक्ष जिला पंचायत, जनपद में 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" का विशेष अभियान आयोजित होगा, जनपदवासी बढ़ चढ़कर कार्य प्रतिभाग, जनपद में सभी आवासों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण सुनिश्चित करें, लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, भारत सरकार द्वारा इसके लिए https://harghartiranga.com/ पोर्टल तैयार : जिलाधिकारी, "हर घर तिरंगा" अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए, स्कूलों में स्लोगन व निबन्ध प्रतियोगिता कराई जाए, स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए, प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें - fastindianews

fastindianews

FAST INDIA NEWS

TIME

 


######################################


 

###############
 

###################### #################################

 


##################
########### ​अपके आस पास की छोटी बड़ी हर खबर कोे दिखाएंगे हम आपके लिए आपके हक की आवाज बनेगे हम। आपका अपना फ़ास्ट इंडिया न्यूज साथ ही साथ हम दे रहे हर उन भाई बहन को एक सुनहरा मौका जिनमें हुनर है देश का आईना बनने की जिनमे हुनर है भ्र्ष्टाचार का खुलासा करने जिनमे हुनर है देश के लिए कुछ कर दिखाने की जिनमें हुनर है अपना नाम ऊंचा करने की जिनमे हुनर है झूठ का पर्दा उठाने की ऐसे ही उन भाई बहनों को हम उनके अपने मीडिया में जगह जिसका नाम है फ़ास्ट इंडिया न्यूज में बिल्कुल निःशुल्क अभी फोन उठाये ओर संपर्क करे- 9044159978
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिये सब्सक्राइब पर क्लिक करे

Breaking

अपने किसी भी प्रकार के समाचारों एवं विज्ञापन संबंधित सुझावों के संपर्क करे फ़ास्ट इंडिया न्यूज प्रधान सम्पादक संजीव गोस्वामी "संजू" व्हाट्सएप नम्बर 9451599746, 9044159978 ,7992187928 या ईमेल करें fastindianews.editor@gmail.com पर, फ़ास्ट इंडिया न्यूज को आवश्यकता है संपूर्ण भारत के सभी जिलों पर संवाददाताओं की, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे 9451599746, 9044159978 ,7992187928

Total Pageviews

Monday, August 5, 2024

राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग जाएं, चलो हर घर तिरंगा फहराएँ :-अध्यक्ष जिला पंचायत, जनपद में 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" का विशेष अभियान आयोजित होगा, जनपदवासी बढ़ चढ़कर कार्य प्रतिभाग, जनपद में सभी आवासों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण सुनिश्चित करें, लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, भारत सरकार द्वारा इसके लिए https://harghartiranga.com/ पोर्टल तैयार : जिलाधिकारी, "हर घर तिरंगा" अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए, स्कूलों में स्लोगन व निबन्ध प्रतियोगिता कराई जाए, स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए, प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें

झांसी।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी/ प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आगामी 13 से 15 अगस्त की अवधि को "हर घर तिरंगा" के रूप में आयोजित किया जाना है। इसमें समरस भाव के साथ हर जनपदवासी को सहभाग करना चाहिए। उक्त उद्गार अध्यक्ष ज़िला पंचायत श्री पवन गौतम ने विकास भवन सभागार में आयोजित हर घर तिरंगा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

     जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार  ने कहा हर घर तिरंगा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हो कि "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत जनपद में अधिक से अधिक राष्ट्रध्वज फहराए जाएं। सभी आवासों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक- औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण हो। सभी अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि "हर घर तिरंगा" राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है। हर भारतवासी को इससे जुड़ना चाहिए। लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। भारत सरकार ने इसके लिए https://harghartiranga.com/ पोर्टल तैयार किया है। यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट की जा सकती है।

      जिलाधिकारी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एनसीसी/एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबन्ध प्रतियोगिता कराई जाए। स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा की अवधि में हर शहीद स्मारक पर प्रत्येक दिन कम से कम आधा घण्टा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों का वादन हो। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ के महा आयोजन से आमजन को जोड़ने के लिए व्यापक जागरूकता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। लोगों को झण्डा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, तहसील/ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और पेट्रोल पम्प/एलपीजी सेण्टरों, जिलों के विकास भवन/नगर निगम/नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस आदि से वितरण कराया जाए।  

      उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त विभागाध्यक्ष / अधिकारीगण क्षेत्रान्तर्गत कार्यालय एवं अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासों पर तिरंगा झण्डा फहराने के निम्नवत् नियमों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिनाँक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य झण्डा फहराना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न सरकारी / गैर सरकारी भवनों / परिसरों में खादी से निर्मित झण्डे फहराये जायेंगे।

     प्रत्येक नागरिक को अपने आवास / स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना / लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए सरकारी परिसर में फहराये जाने वाले झण्डे को सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ उतारते हुए उसे सम्मान सुरक्षित रखा जाए।

      उन्होंने कहा की दिनाँक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाये। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है। हर स्थल पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। 

     जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने के लिए समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में राष्ट्रीय पर्व की तरह आयोजन को सफल बनाया जा सके।

      बैठक में मुख्य विकास सरकारी श्री जुनैद अहमद ने झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश तिरंगे की जानकारी देते हुए बताया कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए। इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए। उदाहरणार्थ, यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए। झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा/सूती/पॉलीस्टर/ऊनी/सिल्क आदि हो सकती है। झण्डे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग कर बनाये जायेंगे। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना चाहिए।

      इसके अतिरिक्त उन्होंने झंडा फहराने के नियम की भी जानकारी दी और बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है।झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की होनी चाहिए। पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ हो,झण्डे को यदि सरकारी परिसर में है तो सूर्योदय के उपरान्त फहराया जाता है तो ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के इसे उतारना चाहिए।

       उन्होंने कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है। हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए।आधा झुका, या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।

      बैठक में सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने भी अभियान को उच्च स्तर तक पहुंचाने की लिए अपनी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, सीओ छावनी परिषद श्री अभिषेक आजाद, बुन्देलखंड चैंबर ऑफ कॉम्पस श्री धीरज खुल्लर, उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल से श्री संजय पटवारी, श्री दिलीप कुमार अग्रवाल, सुश्री प्रगति शर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी विभिन्न एनजीओ/ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Comments

पेज