ललितपुर। ललितपुर गल्ला व्यापारियों ने मांग की है कि लॉकडाउन के समय जो सब्जी मंडी अस्थाई रूप से गल्ला मंडी में कर दी गई थी उसको गल्ला मंडी से हटा दिया जाए क्योंकि सब्जी मंडी की वजह से गंदगी का अंबार गल्ला मंडी में लगा होता है साथ ही गल्ला मंडी की दुकानों के सामने सब्जी मंडी की फड़ै लगती है जिससे आए दिन विवाद बना रहता है ज्ञापन में में अनुरोध किया है कि 8 माह पूर्व कोरोना महामारी के शुरुआत में शहर में स्थित फल एवं सब्जी मंडी व्यापारियों को अस्थाई रूप से बंद पड़ी नवीन गल्ला मंडी में भेज दिया गया था और जिला प्रशासन ने यह भी कहा था कि जैसे ही गल्ला मंडी शुरू हो जाएगी फल एवं सब्जी मंडी व्यापारियों को कही और स्थापित कर दिया जाएगा 2 माह के बाद गल्ला मंडी चालू होने पर तमाम परेशानियों और अनुरोध के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया जबकि फल एवं सब्जी मंडी व्यापारी भी कईयों बार जिला प्रशासन को गल्ला मंडी से सब्जी मंडी हटाने की मांग करते आ रहे हैं और स्थाई सब्जी मंडी की मांग कर रहे हैं इस के बावजूद भी पिछले दो-तीन माह से जिला प्रशासन के आश्वासन के बावजूद राहत नहीं मिल पाई है इस कारण गल्ला व्यापारियों को कारोबार करने में अत्याधिक असुविधा हो रही है एवं सब्जी मंडी विक्रेता एवं गल्ला व्यापारियों के बीच आए दिन तनाव एवं विवाद बना रहता है और कभी भी यह बड़े विवाद में तब्दील हो सकता है जिला ललितपुर मैं स्थापित नवीन गल्ला मंडी प्रदेश की बड़ी गल्ला मंडियों में शुमार है और इस मंडी प्रांगण में हजारों कृषक अपने उत्पाद को विक्रय करने के लिए प्रतिदिन आते हैं वही आने वाले विगत एक माह में चैत की फसल पूरी होने के बाद गल्ला मंडी में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है गल्ला मंडी के व्यापारियों एवं व्यापार के हित में जल्द ही इसका समाधान आवश्यक है समाधान ना होने पर व्यापारियों को मजबूरन अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा और गल्ला मंड़ी को बन्द कर सभी ब्यापारी हड़ताल पर चले जाऐगे
रिपोर्ट- यशपाल सिंह परमार, झाँसी मण्डल ब्यूरो चीफ
No comments:
Post a Comment
Comments