अयोध्या। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग में स्थित महोबरा बाजार में चल रही अंडा मांस मदिरा की दुकानों को बंद करने के लिए जिलाधिकारी अयोध्या को दिया ज्ञापन यदि 14 जनवरी तक अयोध्या जिला प्रशासन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित महोबरा बाजार से अंडा मांस मदिरा की दुकानों को यदि नहीं हट जाता तो 16 जनवरी से महोबा में ही आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस है। आचार्य जी करेंगे अनशन एक बार पुनः धर्मनगरी अयोध्या की पावनता के लिए परमहंस ने किया बड़ा ऐलान।
रिपोर्ट- बृजेश तिवारी, अयोध्या मन्डल
No comments:
Post a Comment
Comments