जालौन। आज दिनांक 08.07.2025 को मुख्य अथिति श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा जनपद जालौन की मेजबानी में आयोजित होने वाली 28वीं पुलिस अन्तरजनपदीय कानपुर जोन की पुलिस (महिला/ पुरूष) जूडो कलस्टर, (जूडो, वुशू, ताइक्वान्डो, कराटे एवं पेंचक सिलेट) प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम कानपुर जोन कानपुर से आयी सभी टीमों के कोच से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया तथा सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
उपरोक्त प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के जनपद झाँसी, जालौन, ललितुपर, औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहगढ़ की कुल 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 08-07-2025 के प्रारम्भ होकर दिनांक 10-07-2025 तक आयोजित की जायेगी जिसमें प्रतिभागी अपने जनपद की टीम हेतु बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्राप्त करेगें। दिनांक 10-07-2025 को खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रतियोगिता में प्राप्त अंको के आधार पर विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी कालपी श्री अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कोंच श्री परमेश्वर प्रसाद , क्षेत्राधिकारी जालौन श्री शैलेन्द्र वाजापेई सहित टीमों के कोंच आदि अन्य पुलिस अधिकारी कर्माचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Comments