झांसी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के द्वारा झांसी निवासी दीपमाला कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच नियुक्त किया गया है दीपमाला कुशवाहा के सोमवार को झांसी आगमन पर रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा और कचहरी चौराहा पहुंचकर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सर्किट हाउस में दीपमाला सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले अपने राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी व कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल जी का धन्यवाद देतीं हूं जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच की मुझे जिम्मेदारी दी। मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। दीपमाला ने कहा हमारी कोशिश होगी कि आने वाले पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में हर सीट पर हमारा दावेदार हो और बड़ी संख्या में हमारे दावेदार जीतकर आए उसकी तैयारी में हम अभी से जुट रहे हैं। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा प्रदर्शन करें उसकी भी तैयारी शुरू कर रहे हैं। पूरे देश में पार्टी का विस्तार लगभग हो गया है सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त हो गए हैं। हमारी यही कोशिश है कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा कर लें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित हो, पूरी पार्टी यही चाहती है कि अनुप्रिया पटेल जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बने। प्रेस वार्ता के दौरान मऊरानीपुर की विधायक रश्मि आर्या, पप्पू सेठ, जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पटेल, कालिका पटेल अमरीश कुमार, अरविंद पटेल, आनंद पटेल जिला पंचायत सदस्य, विजय बरार, सुभाष रायकबार, सुनील चौधरी, शोभा कुशवाहा, बबीता वी राव, विनीता वी राव, दादू सोलंकी, किरण जैन, राहुल कुशवाहा, जीतू कुशवाह, मुकेश कुशवाहा, जसवन्त कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट– संजीव गोस्वामी "संजू", झांसी
No comments:
Post a Comment
Comments