झांसी। झांसी के कस्बा समथर में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ की जिला /मंडलीय स्तरीय बैठक बलराम जी विद्या मंदिर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनिया रहे 'विशिष्ट अतिथि के रुप, मे झांसी मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल रहे! बैठक की अध्यक्षता की वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष उमा चरण अग्रवाल ने ! अन्य मंचासीन अतिथियो मे उप निरीक्षक रामदत्त पाठक ' थाना समथर जिलाध्यक्ष जालौन अमित दूरवार झांसी महानगर अध्यक्षा (महिला) ममता स्पर्श गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष ध्रुव दुबे रहे !
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कीया गया! राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बैठक के मुख्य अतिथि ने कहा पत्रकारिता समाज सेवा है जिसे निष्पक्ष एवं निडर होकर करना चाहिए
मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा संगठन के सभी बन्धु संगठन मे सक्रियता से कार्य करे , उन्होने बताया कि इस सत्र मे मण्डल व जिलो मे बदलाव किये जाने है जो जितना सक्रिय होगा उसी को जिम्मेदारी बडी़ दी जायेगी!
जिला अध्यक्ष ग्रामीण जयपाल सिंह गुर्जर एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का उपहार भेंट कर सम्मानित किया.
बैठक का संचालन ग्याप्रसाद अहिरवार एडवोकेट ' ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ झांसी मंडल उपाध्यक्ष अवधेश चौबे, मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार, मंडल महामंत्री पंकज रावत, मंडल मंत्री मनीष शेषा , राम लखन तिवारी मण्डल सचिव, जिला अध्यक्ष झाँसी ग्रामीण जय पाल गुर्जर, अनीता सिंह, 'भावना कुशवाहा, ' रानी सिंह ' हरिकृष्ण, मुन्ना बाबू ' जिला विधिक सलाह कार ', विवेक तिवारी जिला मंत्री, दया सागर विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी झांसी . आशीष समेले जिला उपाध्यक्ष जालौन ' राजेन्द्र श्रीवास्तव जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजा चौबे, तहसील अध्यक्ष जहूर अहमद खाँ , मान सिंह दांगी, सुरेश कुमार भगत जीखूँजा, जयप्रकाश सोनकर, अजय कुमार राठौर, अरुण कुमार खरे, धर्मेंद्र उदैनिया, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर साकिन, राज गुर्जर, अभय प्रताप सिंह चौहान, प्रबंधक सतनाम यादव, धीरेंद्र यादव प्रधानाचार्य , सुबराती खाँ, इंद्रपाल कुशवाहा, प्रकाश सिंधी अंत में आभार हरि कृष्ण शिल्पकार मुन्ना बाबू ने प्रकट किया!
अन्त मे कश्मीर के पहलगाम में हुये शहीदों को शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया.
No comments:
Post a Comment
Comments