रिपोर्ट–अश्वनी यादव, अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर ( मालीपुर )। इस दौरान शिवांगी त्रिपाठी ने कहा कि स्टाफ द्वारा मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगी। हमेशा यह महसूस करती रहूंगी। मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ हूँ अम्बेडकर नगर जिले के मालीपुर थाने पर शनिवार को शिवांगी त्रिपाठी को नम आंखों से स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई दी गई। इसमें थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी का जिले के महीला थाना परामर्श केंद्र पर स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी का माल्यार्पण चिन्ह देकर विदाई की। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के आंखों में आंसू छलक गए विदाई कार्यक्रम में मालीपुर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी व अन्य बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस दौरान निवर्तमान थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी को विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगो ने निवर्तमान थानाध्यक्ष को शाल फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित मनोज तिवारी रूदौली माफी पंचायत के प्रधान ने कहा कि इन्होंने अन्य थाना प्रभारियों के लिए अपनी कार्यशैली से प्रेरणा देने का कार्य किया है। अपनी उपलब्धि से यह जनमानस के बीच लोकप्रिय रही। वहीं माया देवी प्रधान मालीपुर ने बताया कि हर केस को बारीकी से अनुसंधान कर जुर्म करने वालो को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। राकेश पाठक पूर्व प्रधान कौरहा ताराखुर्द ने कहा कि इनकी सेवा सराहनीय रही। अमरेश पाल प्रधान प्रतिनिधि जिन्दास पुर ने बताया कि इनकी तत्परता, कार्यशैली ,कुशलता और व्यवहारिकता को याद रखेंगे। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के लोगों का हर कार्य में सहयोग मिलता रहा है और सहयोग के बल पर ही हर मामले को अंजाम तक पहूंचाया जा सका है।
No comments:
Post a Comment
Comments