झांसी ।78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अनगिनत ,असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के प्रतीक को नमन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा जी की अनुपस्थिति पर उनके प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल ने कार्यालय पर ध्वजारोहण संपन्न किया ,ध्वजारोहण के पश्चात सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की साथ ही असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया ।
उन्होंने कहा खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ, तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का वंदनीय कार्य किया है ,झाँसी लोकसभा में स्वतंत्रता दिवस के लिये अद्भुत उत्साह और उमंग देखने को मिला वह राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम, सम्मान व देश भक्ति को दर्शाता है।
इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता ,नरेंद्र तिवारी, मनीष दीक्षित ,प्रतीक द्विवेदी ,रमन खरे, अरविंद खरे अमित सिंह, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश द्विवेदी, सचिन नामदेव, धीरज गोस्वामी, रविंद्र सिंह ,विजय बहादुर ,विजय कुशवाहा, राजेंद्र चौबे, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Comments