झांसी। 5 अगस्त को किया जाएगा मडि़या महाकालेश्वर भगवान का महागंगा अभिषेक। सारे हिंदू संगठन नगर निगम परिसर में इकट्ठे होके गाजे-बाजे के साथ मडि़या महादेव मंदिर जाएंगे। भगवान का अभिषेक करेंगे। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के नेता पंडित विनोद अवस्थी ने दी। शनिवार को श्री सिद्धेश्वर मंदिर के पावन प्रांगण में पत्रकार वार्ता को सम्मिलित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को भगवान की अभिषेक यात्रा में बहुत अधिक संख्या में हिंदू समाज एकत्र होगा। सभी मंदिरों के संत और पुजारी यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल होंगे। एक सवाल के जवाब में बताया गया कि वर्ष 2015 में मडि़या महादेव मंदिर गोविंद चौराहा बड़ी ही विषम परिस्थितियों में कब्जा मुक्त हो पाया है। मंदिर को कब्ज में करने के लिए किए गए आंदोलनों में विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर मिश्रा, विधायक रवि शर्मा, बजरंग दल के नेता विनोद अवस्थी के साथ ही अधिक संख्या में शिव भक्तों का साथ रहा है। इसके परिणाम स्वरुप ही प्रशासन द्वारा मंदिर को 25 फुट का रास्ता मिला है। अतिक्रमण मुक्त होने के बाद से ही लगातार अभिषेक यात्रा निकाली जाती रही है। इसी क्रम में 5 अगस्त को भी नगर निगम प्रांगण से भगवान की भव्य अभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में हिंदू जागरण मंच के जयदीप खरे, बीहिप के अतुल मिश्रा दुर्गा उत्सव समिति के पियूष रावत बजरंग दल संयोजक रवि यादव अभिषेक राजपूत अभिषेक साहू आदि को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है। इस दौरान पंडित हरीओम पाठक, पुरुषोत्तम स्वामी ,मैथिली मुदगिल,मुकेश अग्रवाल, राजेश बिरथरे,अतुल मिश्रा ,पुरुकेश अमरिया, संजीव तिवारी, सीताराम यादव,राजीव तिवारी, पवन गुप्ता,विकास अवस्थी आदि उपस्थित रहे !पीयूष रावत कार्यक्रम सह संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया
Total Pageviews
Saturday, August 3, 2024

5 अगस्त को किया जाएगा मडि़या महाकालेश्वर भगवान का महागंगा अभिषेक
Tags
# झाँसी
Share This

About fast india news
झाँसी
Labels:
झाँसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
About
विज्ञापन, समाचारों एवं अपने किसी भी प्रकार के समाचारों संबंधी सुझाव लिए संपर्क करें
FAST INDIA NEWS
EDITOR IN CHIEF
Sanjeev Goswami "sanju"
Contact No.- 9451599746, 9044159978, 7992187928
E-mail- fastindianews.editor@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Comments