झाँसी। कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की संभावनाओं के बीच नए साल की शुरुआत हो रही है। संभावना है कि जनवरी में ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा । टीकाकरण संबंधी तैयारियों पर हर स्तर पर कार्य शुरू हो गया है, लेकिन टीकाकरण शुरू होना बीमारी के खत्म होने का संकेत नही है। नए वर्ष पर कोविड के प्रति और सतर्क रहने का संदेश देते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जी के निगम ने यह बात कही। डॉ. निगम ने कहा कि कोविड अब एक नयी बीमारी के रूप में जुड़ गया है। इससे बचाव ही इसका बेहतर इलाज है। शासन की तरफ से चार चरणों में अंकित लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में हाई रिस्क वाले यानी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे चरण में उन सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों का टीकाकरण होगा, जो कोरोना संक्रमण के दौर में चिकित्सीय सेवाओं में सहयोगी की भूमिका में रहे। तीसरे चरण में 50 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी और चौथे चरण में 50 से कम उम्र के उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं। यह एक लंबी प्रक्रिया है जिससे हम सबको मिलकर निकलना है। वर्ष 2020 जिस तरह से आपदाओं का वर्ष रहा, जब सभी ने मुश्किलों का सामना किया। वही वर्ष 2021 इन आपदाओं के समाधान का साल बने, इसके लिए सभी को प्रयासरत रहना पड़ेगा। जनपद में स्वास्थ्य विभाग सहित 436 कर्मचारी (फ्रंट लाइन वर्कर) भी जनसेवा करते हुये इस वायरस की चपेट में आए। नया साल जरूर है लेकिन अभी वायरस ख़त्म नहीं हुआ है। इसलिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरूरी जैसे संदेश नए वर्ष में भी उतने ही सार्थक रहेंगे। खुद को और अपने प्रिय जनों को बचाने के लिए जरूरी है कि मास्क जरूर लगाएं, हाथों को साफ करते रहें और अनावश्यक भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। जनपद में 10 हज़ार से अधिक लोग हो चुके है संक्रमित, जिसमें से नौ हज़ार से अधिक लोग स्वस्थ हुये। जनपद का वर्तमान का रिकविरी रेट 96.62% है।
रिपोर्ट- राधा अहिरवार, झाँसी
No comments:
Post a Comment
Comments