ललितपुर। बताते चले पूरा मामला ललितपुर के ग्राम बुढ़वार थाना शहर कोतवाली का है जहाँ के निवासी मनीराम एवं उनके परिजनों ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ललितपुर को दिया और बताया है कि 5 जनवरी को रात्रि 12:30 बजे रानू यादव नामक व्यक्ति मेरे लड़के नीरज को खोजता हुआ मेरे घर आया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहने लगा कि नीलेश को बाहर निकालो जबकि नीलेश घर पर मौजूद नहीं था वह अपनी पिक अप लेकर शिवपुरी मटर भरने के लिए गया था पूछे जाने पर उक्त रानू यादव ने बताया है कि नीलेश मेरी बहू को भगा ले गया है और मैं उसे जान से खत्म कर दूंगा यह धमकी देखता हुआ वह वहां से भाग गया उसी प्रकरण में फिर दिनांक 6 जनवरी को सुबह 5:00 बजे रानू यादव अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और सीधे घर में घुसकर मेरे व मेरे परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए लात भूतों से मेरी साथ मारपीट करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए घर में मेरी पत्नी लीला के बाल पकड़कर बदतमीजी की एवं उन्होंने मेरे घर पर 3 घंटे तक बहुत उत्पाद कर मानसिंह उत्पीड़न किया जब हमने 112 नंबर पर पुलिस को फोन लगाया तब उक्त लोग परिवार वालों व नीलेश को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए पुलिस के आने के कुछ समय पहले हम सभी अपने अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा के लिए घर छोड़कर यहां वहां छुप गए तभी पूरा दिन नीलेश को यहां वहां ढूंढने के बाद शाम 4: 30 बजे नेहरू नगर चौकी से फोन आया कि यह आपका लड़का नीलेश तो नहीं है जो माल गोदाम के पास मृत पड़ा हुआ है वही मृतक का भाई एवं पिता दोनों लोग वहां पर पहुंचे और मृतक अबस्था मे पड़े नीलेस को देख पैरो तले जमीन खिसक गई, परीबार मे कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने नीलेश की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- यशपाल सिंह परमार, झाँसी मण्डल ब्यूरो चीफ
No comments:
Post a Comment
Comments